हिंदुस्तान समाज । ग्वालियर के सिविल अस्ताल में मरीज के परिजनो मैं विवाद हो गया जिसके चलते मरीज के साथ ए अटेंडरो ने डॉक्टर से हटापाई की और उसकी मारपीट कर दी। जिससे डॉक्टर घायल हो गए। इसके विरोध में सभी डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया। मामला police थाने पहुंचा। जिसके बाद मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्वालियर के सिविल अस्ताल में मरीज के परिजनो ने की डॉक्टर की पिटाई डॉक्टर घायल
