– मुख्यमंत्री सहित दिग्गज नेताओं ने लगाया जोर
hindustan samaj भोपाल। मप्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की आठ सीटों पर शनिवार शाम छह बजे प्रचार थम गया। यहां भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताक झोंक दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं ने सभाएं की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मालवा निमाड़ अंचल में डेरा डाले रहे। पिछले दिनों इस अंचल को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार और खरगोन तो राहुल गांधी ने रतलाम और खरगोन में सभा कर चुके हैं।
अंचल की आठ सीटों पर कुल 74 प्रत्याशी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। सबसे अधिक 14 इंदौर में तो सबसे कम पांच प्रत्याशी खरगोन में है। यहां 18 हजार 7 मतदान केंद्रों पर एक करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता 13 मई को अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगे। 12 हजार 180 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर निगरानी रखने के लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
——————————
स्थानीय नेता कमान संभालेंगे
प्रचार थमते ही शनिवार को बाहरी नेता ने निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय नेता ही मतदान की कमान संभालेंगे। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने बूथ पदाधिकारियों को अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए तय रणनीति के तहत सक्रिय किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार विधानसभा और बूथ वार बैठकें कर अलग-अलग क्षेत्र के मुद्दे और वहां के भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप कार्ययोजना तैयार कर मतदान सुनिश्चित कराने की तैयारी कर रहे हैं। रविवार को 18 हजार 7 मतदान केंद्रों पर मतदान दल रवाना किया जाएगा।
