देश का छाछठ प्रतिशत वोट भाजपा के खिलाफ, 2024 में कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही – अविनाश पांडे,

hindustan samaj . शशि भूषण दूबे कंचनीय ब्यूरो प्रमुख लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने आज इंडिया गठबंधन के लोकसभा क्षेत्र सीतापुर , धौरहरा, बहराइच, लखीमपुर, मिश्रिख, हरदोई के कांग्रेस और सपा व आप पार्टी , शिवसेना, जनअधिकार पार्टी, और कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य सहयोगी दलों के नेताओं & कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठक की और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की रणनीति समझाई, सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने के लिए कहा, लोकसभा सीतापुर से प्रत्याशी राकेश राठौर, धौरहरा से आनंद भदौरिया, लखीमपुर से उत्कर्ष वर्मा, मिश्रिख लोकसभा से संगीता राजवंशी, हरदोई से उषा वर्मा, बहराइच से लोकसभा प्रत्याशी रमेश गौतम के समर्थन में अपील की,
समन्वय बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि मैं जननेता राहुल गांधी , कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को लेकर आया हूं, राहुल गांधी द्वारा देश के लोकतंत्र , संविधान को बचाने व देश की एकता भाईचारा के लिए 10700 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा & भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पूरे देश में ब्यापक असर पड़ा है, जनता भाजपा और मोदी की संविधान बदल कर लोगों के अधिकार और आरक्षण समाप्त करने की मंशा समझ गईं है, अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नही 2024 लोकसभा चुनाव में जनता खुद चुनाव लड़ रही है, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि जनता की मंशा अनुरूप पूरी ताक़त से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताएं।
समन्वय बैठक में राष्ट्रिय महासचिव अविनाश पांडे के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष शरद मिश्रा,कोषाध्यक्ष शिव पांडे प्रदेश प्रवक्ता/बुंदेलखंड मीडिया चुनाव प्रभारी अंशू अवस्थी, मीडिया प्रभारी प्रवक्ता सचिन रावत, सपा जिला अध्यक्ष क्षत्रपाल यादव, आप पार्टी जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पांडे जी पूरे प्रदेश में सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की समन्वय स्थापित कर रहे हैं आज सीतापुर में 59 वीं समन्वय बैठक राष्ट्रीय महासचिव ने की है , इससे पहले अविनाश पांडे ने कल पूर्वांचल, बुंदेलखंड, ब्रज क्षेत्र और पश्चिम उत्तर प्रदेश में समन्वय बैठक की थी,
अविनाश पांडे ने समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ आम लोकसभा चुनाव नही है, यह दो विचारो को लड़ाई है एक संविधान के साथ खड़ी कांग्रेस और दूसरी संविधान को समाप्त करने की सोच रखने वाली भाजपा और आरएसएस है, यह प्रत्याशी के जीतने से ज्यादा देश के संविधान को बचाने का चुनाव है, 400 सीटें मंगाने वालों की नियत जनता जान चुकी है कि वह देश के लोगों को मिले वोट के अधिकारों और अन्य अधिकारों को देने वाले संविधान को समाप्त करना चाहती है
अविनाश पांडे ने कहा कि यह जनता के अधिकारों को बचाने का चुनाव है,वंचितों का आरक्षण और बच्चों का भविष्य बचाने का चुनाव है। आज इसीलिए संविधान को मानने वाले सभी नेता चाहें राहुल गांधी हों, अखिलेश यादव हों या अरविंद केजरीवाल , ममता बनर्जी सभी नेता आज देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ हैं, इंडिया गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता बड़े भाव और त्याग के साथ देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए तानाशाही भाजपा से लड़ रहे हैं ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, उनकें देशहित के उद्देश्य को और मजबूत करें,
महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि आज देश की जनता चुनाव लड़ रही है, देश का 66% वोट बीजेपी के खिलाफ है, वह वोट जो अलग-अलग बंटा हुआ था सब एक साथ आ गया है, भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है, देश के युवा, आम आदमी, किसान, महिलाएं दलित, पिछड़े, छोटे व्यापारी, इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं ।
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए पूरी ताक़त से जुट जाइए, पहले मोदी ने 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने को कहा लेकिन सरकार बनने के बाद सिर्फ एक दो उद्योगपति मित्रों के लिए काम किया, 72 % नौकरी छोटे मझोले व्यापार से पैदा होती हैं, लेकिन मोदी सरकार ने छोटे उद्योग और व्यापार को बर्बाद कर दिया,
प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव ने कांग्रेस सपा, आप के नेताओं कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार की नियत में किसान विरोधी सोच हैं इसीलिए किसानों की जमीनें हड़पकर उद्योगपति मित्रों को देने के लिए तीन काले क्रूर कृषि कानून लाये गये थे, उन काले कानूनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी , पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विरोध किया गया जिस पर भाजपा मोदी सरकार को उन काले कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। लेकिन अभी भी भाजपा और मोदी के मन में 2024 के बाद किसानों पर उसी काले कानूनों को थोपना की नियत है ,
मोदी सरकार ने वादा किया था कि मंहगाई कम हो जायेगी बेरोजगारी कम होगी लेकिन क्या कम हुआ ? देश के लोगों को रोजगार नही दे पाए इसीलिए 80 करोड़ लोगों को राशन के सहारे काम चलाया जा रहा है, हमने न्याय पत्र में राशन के साथ रोजगार देने का वादा किया है।
कांग्रेस ने सदैव देश की सेवा की कांग्रेस के प्रधानमंत्री देश की सेवा करते हुए शहीद हुए, जिनकी दादी प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी की शहादत हुई, जिस पार्टी के महात्मा गांधी की शहादत देश की एकता अखंडता के लिए हुई उस पार्टी के नेता देश के प्रधानमंत्री शहीद प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र राहुल गांधी को शहजादा कहते हैं, प्रधानमंत्री जी राहुल गांधी शहीद राजीव गांधी के शहीदजादा पुत्र हैं न कि शहजादा
अविनाश पांडे ने कहा कि न्याय पत्र में हमने वादा किया है है कि 2024 में कांग्रेस इंडिया गठबंधन सरकार बनते ही किसानो का कर्ज माफ किया जायेगा, श्री पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही ‘‘अग्निवीर योजना’’ को तुरंत रद्द किया जायेगा और सेना की पुरानी भर्ती प्रक्रिया फिर से लागू की जायेगी । देश की आधी आबादी महिलाओं के प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को एक लाख रुपए मिलेंगे और सरकारी नौकरी में 50% आरक्षण मिलेगा। कांग्रेस जातीय जनगणना कराएगी।
समन्वय बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष शरद मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की,
समन्वय बैठक में सपा जिला अध्यक्ष चत्रपाल यादव , आप पार्टी जिला आनद जायसवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, ने संबोधित किया।
समन्वय बैठक में कांग्रेस,सपा, आप पार्टी के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *