*एक घंटे तक खेत में तड़पती रही मासूम*
*बिलखते हुए मासूम बेटी का शव गोद में लेकर थाने पहुंची मां*
*Hndustan samaj आगरा -* आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा खेत से खरबूज तोड़ने के शक में चार वर्षीय मासूम की ईंट से कुचकर निर्मम हत्या कर दी। मासूम के एक घंटे तक घर न पहुंचने पर स्वजन खोजते हुए खेत पर पहुंचे,जहा बच्ची की हालत देख पैरो तले जमीन खिसक गई। अधमरी बच्ची को लेकर स्वजन अस्पताल की ओर दौड़े लेकिन मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बेटी की हत्या के बाद रोती बिलखती हुई मां मासूम का शव गोद में लेकर इंसाफ के लिए थाने पहुंच गई। और आरोपी दरिंदे को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। मासूम के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
बता दे ये दिल दहला देने वाली घटना आगरा जनपद के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव हुमायूंपुर की है। यहां के निवासी सुभाष जोकि गुरुग्राम में हलवाई का काम करते हैं। बीते मंगलवार की शाम करीब पांच बजे अपने घर से करीब आधा किलो मीटर की दूरी पर स्थित रोहई गांव के रहने वाले हरिओम शर्मा के खेत से खरबूज लेने गए थे। कुछ ही देर बाद ही उनकी चार वर्षीय बेटी खुशबू भी बिना जानकारी के पिता के पीछे-पीछे खेत की ओर चली गई। जिसका कि सुभाष को कोई जानकारी नहीं थी। सुभाष ने खरबूज खरीद कर बापिस घर को लौट आया।थोड़ी देर बाद जब बेटी खुशबू घर में कही दिखाई नहीं दी तो उन्होंने आस पड़ोस में उसे खोजा लेकिन नही मिली।तभी सुभाष के चचेरे भाई टिंकू ने जानकारी दी कि खुशबू हरिओम के खेत की मेड़ पर खून से लतपथ हालत में पड़ी है इतना सुन सभी खेत की ओर दौड़ पड़े जहा खुशबू लहूलुहान अधमरी हालत में पड़ी थी और उसके पास ही खून से सनी ईंट भी पड़ी मिली। सुभाष का कहना है कि खेत में खुशबू की सांसें चल रही थीं। वो उसे लेकर डॉक्टर के पास लेकर शमसाबाद पहुंचा। जहा उसकी हालत देख तुरंत जीआर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। मगर,हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही खुशबू की सांसें थम गई थीं। रात नौ बजे करीब मासूम खुशबू का शव गोद में लेकर रोती बिलखती हुई मां सुमिता थाना शमसाबाद पहुंच गईं। और बेटी के हत्यारे को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। मासूम के पिता सुभाष ने हरिओम के खिलाफ हत्या की तहरीर है पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया हे और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इधर मृतक मासूम के पिता सुभाष का आरोप है कि आरोपी हरिओम और उनके पिता ने पूर्व में ही धमकी दी थी कि अपने बच्चों को खेत न मत आने देना वरना अच्छा नहीं होगा। सुभाष का कहना है कि उनकी मासूम खुशबू अबोध बच्ची थी। वह उसके पीछे-पीछे ही खरबूज लेने खेत पर पहुंच गई और वहीं खेत पर रुक गई। आरोपी हरिओम ने खरबूज तोड़ने के शक में उसकी हत्या कर दी है।
*क्या कहते हैं अधिकारी*
डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि मृतक मासूम बच्ची के स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा, प्रयास किए जा रहे है।
