hindustan samaj, Gwalior. अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए शैक्षणिक अर्हता में बड़ा बदलाव किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इंजीनियरिंग के साथ-साथ नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी २ वर्षीय फुल टाइम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन शैक्षणिक सत्र (2025 – 2026) के लिए आवेदन कर सकते हैं। संस्थान की प्रबंधन केटेगरी में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत वर्ष 2024 में 85 वी रैंक, आई आई आर ऍफ़ 2024 में 35 वी रैंक है। संस्थान में छात्रों के समूल (करीकुलर एवं एक्स्ट्रा करीकुलर) विकास के लिए पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 है। विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर मौजूद है। यह जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह के द्वारा दी गयी।
Uncategorized, अन्य, अपराध, तकनीक, ताका-झाँकी, यात्रा, राजनीति, राज्य, लाइफस्टाइल, शिक्षा, स्वास्थ्य
अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में २ वर्षीय फुल टाइम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन शैक्षणिक सत्र (2025 – 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
