मैनपुरी में सांस्कृतिक उत्सव 2025-26 को विकास खंड, तहसील एवं जिला स्तर पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा ।
रामबाबू रघुवंशी ब्यूरो दैनिक हिंदुस्तान समाज मैनपुरी
मैनपुरी। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जनपद मैनपुरी में सांस्कृतिक उत्सव 2025-26 को विकास खंड, तहसील एवं जिला स्तर पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इस उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नामितीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, ताकि कार्यक्रमों का सफल, सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।जिलाधिकारी ने बताया कि सांस्कृतिक उत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर पर गायन-वादन एवं नृत्य कला से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में दो वर्गों के प्रतिभागी भाग लेंगे। किशोर वर्ग में 14 से 20 वर्ष तथा युवा वर्ग में 21 से 25 वर्ष आयु के प्रतिभागीअपनी-अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छिपी हुई सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए संबंधित तहसील के तहसीलदार को नोडल अधिकारी तथा विकास खंड के खंड विकास अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वहीं तहसील स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक उत्सव के लिए संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी, जबकि तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए उपायुक्त स्वतः रोजगार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी एवं पर्यटन अधिकारी को सह नोडल अधिकारी, जबकि सी.एम. पर्यटन फैलो को कार्यक्रम का संयोजक नामित किया गया है। प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया है। जिला स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित गायन-वादन एवं नृत्य कला के शिक्षक तथा पर्यटन अधिकारी निर्णायक मंडल में शामिल होंगे। वहीं ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर संबंधित तहसील के तहसीलदार या उनके प्रतिनिधि एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित कला शिक्षक निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।जिलाधिकारी ने नामित सभी नोडल एवं सह नोडल अधिकारियों तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि शासनादेश के अनुसार प्रतिभागियों का चयन कर प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से एस.बी.आर.एल. इंटर कॉलेज, सिंधिया तिराहा मैनपुरी में आयोजित किया जाएगा।
