भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर गाँव मे किया जन सम्पर्क

hindustan samaj भिंड- भारतीय जनता पार्टी महिला कार्यकर्ताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में ग्रामो में जन सम्पर्क किया। लोकसभा अटल विधानसभा प्रभारी गीता राजावत ने बताया कि महिला कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर ग्रामीणो के साथ साथ माता बहिनों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। गीता राजावत ने बताया कि आज बुधवार को पीपरी मंडल के जारी , लहारपुरा, पंडा पुरा, मूरतपुरा आदि ग्रामो में महिला कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क किया इस दौरान गीता राजावत, ज्योति बोहरे, संगीता कौशल, रामवती श्रीवास, कृष्णा भदोरिया एवं स्थानीय कार्यकर्ता एवं बहने शामिल रहीं।
महिला मोर्चा ने गांवो में किया संघन जनसंपर्क

लोकसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों के समर्थके अपने अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने में जुटे हुए हैं। ऐसे में भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में भाजपाजनों सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क किया। भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुधा राठोर एवं मेहगांव नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष ममता भदोरिया ने सैकड़ों महिलाओं के साथ अपनी प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क किया भिंड दतिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में शनिवार को भाजपा जनों सहित महिला मोर्चा की बहनों ने मेहगांव विधानसभा के ग्राम सेमरपुरा,अकलोनी, प्रतापपुरा गौरमी मंडल में मोहनपुरा एवं विभिन्न गांव में मोदी की गारंटी के पर्चे बांटे एवं सांसद भिंड- दतिया एवं लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय को ऐतिहासिक मतों से जिताने का आमजन से आग्रह किया। इस दौरान नगर परिषद् पूर्व अध्यक्ष ममता भदौरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम् प्रभारी सुधा राठौर, महिला मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री एवम् प्रभारी पूर्णिमा भदौरिया, स्नेहलता भदोरिया,आदि कार्यकर्ता एवं बहने उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *