कवि, लेखक, स्टोरीटेलर का हुआ सम्मान
hindustan samaj गोहद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में शुक्रवार को वरदानी दिवस के अंतर्गत ” वाह भाई वाह ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस दौरान ओपन माइक कैटेगरी के अंतर्गत कवि/लेखक/ स्टोरीटेलर का सम्मान किया गया l
कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए प्रेरक वक्ता अनूप पांडे ने कहा कि कहीं ना कहीं, आज जो अतिथि इस प्रांगण में उपस्थित हैं, वह कहीं ना कहीं रचनात्मकता से भरे होकर कुछ नया तलाश की, खोज में हमेशा रहते हैं l उनके शब्दों का चयन अन्य लोगों को सोचने पर मजबूर करता है, यदि इसमें आध्यात्मिकता और एकाग्रता का समावेश किया जाए तो और भी अच्छे परिणाम आ सकते हैं l आप सभी लेखक कवि व स्टोरी ट्रेलर समाज को कुछ ना कुछ सकारात्मक दे रहे हैं l जिससे कहीं ना कहीं हर एक के जीवन में, जीने की उम्मीद जन्म ले रही है l आप इसी तरह बेहतर से और बेहतर कार्य करते रहें l आपके हौसला अफजाई हेतु आज के सम्मान समारोह आयोजन का उद्देश्य है l
ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने अपने आशीर्वचन में कहा कि नवीनता व उमंग, उत्साह हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना है, की प्रेरणा देता है l हम सभी एक दूसरे की तारीफ वाह करके करें l जैसा कि यहां बैठे कविगण व लेखक वाह भाई वाह बोलकर बीच-बीच में एक दूसरे का हौसला अफजाई करते रहते हैं एक दूसरे के शब्दों की तारीफ करते रहते हैंl यह हम सभी को सीखना चाहिए l
दीनदयाल नगर से पधारी ज्योति बहन ने राजयोग के महत्व को अपने जीवन में शामिल करने हेतु वक्तव्य रखाl बी.के. विवेक भाई ने अपने जीवन के अनुभव सुनाए और कहां जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि और जहां न पहुंचे कवि वहां पहुंचे अनुभवी l
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, कार्यक्रम में स्वागत नृत्य सिद्धेश्वरी बहन, मंच संचालन सृष्टि बहन, राजयोग की गहन अनुभूति अर्चना बहन ने कराई l समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया l
