रेत माफियाओं की हिम्मत तो देखिए, पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतारा…

भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफियाओं ने एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की अवैध रूप से खनन की गई रेत को ढोने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी है. खबर के मुताबिक, एएसआई महेंद्र बागरी अवैध रेत उत्खनन परिवहन की सूचना मिलने पर शहडोल गए थे.एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर ब्यौहारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडोली गांव में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि को हुई घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी दो साथियों के साथ किसी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि रास्ते में उन्होंने रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपनी ओर आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की. बागरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से खनन की गई रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने के लिए चालक को इशारा किया. पुलिस अधिकारी ने कहा, लेकिन वह नहीं रुका और वाहन को एएसआई के ऊपर चढ़ गया.
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया. तेज रफ्तार वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया, एक पुलिया से टकरा गया और पलट गया. चालक राज रावत और वाहन चला रहे आशुतोष सिंह को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन मालिक सुरेंद्र सिंह फरार है.
———————————————
पुलिस ने रखा 30 हजार का इनाम
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खनन अधिनियम के प्रावधानों के तहत हत्या और अवैध रेत खनन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, डीसी सागर ने मीडिया को बताया कि सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने में पुलिस की मदद करने वाली जानकारी देने वाले को 30,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.पिछले साल नवंबर में भी शहडोल जिले के गोपालपुर इलाके में सोन नदी से अवैध रूप से खनन की गई रेत के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारी को कुचल दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *