hindustan samaj. भोपाल। राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने वोटिंग से पहले सोशल मीडिया एक्स पर राजगढ़ की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजगढ़ की जनता तय करेगी मैं कितना सफल हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- पिता जी के देहांत के बाद शहर के एक सेठ मुझसे मिलने आए थे। मुलाकात के बाद सेठ ने मुझसे कहा आपके पास सब कुछ, आप सिर्फ नाम कमाओ। 40 साल के जीवन में मैंने सिर्फ यही काम किया। राजगढ़ का चुनाव मेरा आखिरी इलेक्शन। अब जनता तय करेगी मैं इसमें कितना सफल हुआ।
यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव – दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर राजगढ़ की जनता से की भावुक अपील
