अक्षय तृतीया पर पोस्ट ऑफिस महाराज बाड़े के स्टाफ के 51 लोगों का सम्मान

 

Hindustan samaj gwalior.

शाखा समर्पण के मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सेवा प्रकल्प के अंतर्गत शाखा शिवाजी द्वारा पोस्ट ऑफिस के सम्पूर्ण स्टाफ का सम्मान शाखा समर्पण के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर आर के गौड़ एवम विशिष्ट अतिथि रीजनल सचिव डॉ सुरेंद्र प्रधान थे, इस कार्यक्रम में प्रांत संयोजक शरद आहूजा शिवाजी शाखा के पूर्व अध्यक्ष रमेश गुप्ता, अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद गर्ग,शशांक जी, डॉ के पी एस चौहान,कमल अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल जी ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे। संरक्षक अरविंद दुदावत, संस्थापक संजय धवन, अध्यक्ष गुलाब प्रजापति,उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल एवम कोषाध्यक्ष महेश धीमान ने शिवाजी शाखा के सभी पदाधिकारियों का स्वागत मोतियों की माला पहनाकर किया।अरविंद दूदावत जी ने सेवा प्रकल्प के बारे में बताया ,संजय धवन जी ने समर्पण शाखा के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों को बताया,गुलाब प्रजापति जी ने साल भर मे आगे किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। गिरीश अग्रवाल ने पोस्ट ऑफिस के सभी स्टाफ का आभार माना की उनकी वजह से हमारा 2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम सफलतापूर्वक पिछले 69 माह से चल रहा है,और आगे भी निरंतर चलता रहेगा। सुरेंद्र प्रधान ने शाखा समर्पण के 2 मिनिट राष्ट्र के नाम किए जाने वाले कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।
आज पोस्ट ऑफिस स्टाफ के 51 लोगों का सम्मान किया जिनमें प्रमुख पोस्ट मास्टर आर के गौड़,हेमलता गोडिया,विजया जी,अनुराग राजावत, एम पी सिंह, के के शर्मा, पूनम साहू, अंजू नर्गेश,निधि माहोर, विक्रम रजक,अजीत पटेरिया,खूबीराम मीना,बालकिशन,अरविंद ठाकुर,खुशहाली केवट,सतीश मीना,संदीप दागी,रामवीर मीना,हेतसिंह,रविंद कुशवाह,संजीव मांझी,जितेंद्र रावत,विशाल कोरी, आशुतोस रजक,अभिनंदन रजक,अभिनंदन खरे,चंद्रकमल, भाईलाल भूपेंद्र,रघुराज,मुकेश,संतोष,सुरेश पाठक आदि थे। इस कार्यक्रम में समर्पण शाखा की और से अरविंद दूदावत,संजय धवन, गिरीश अग्रवाल,गुलाब प्रजापति,महेश धीमान,कमल रजक,सुरेश अरोरा,पन्नालाल निरंकारी,पूजा अरोरा,जैसवाल जी,राजकुमार गर्ग आदि ने अपनी उपस्थिति दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश अग्रवाल द्वारा किया गया,आभार प्रदर्शन संजय धवन जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *