कुणाल मिश्रा यूपीएससी में चयनित ! 57 वीं रैंक लाकर बने आईएफ़एस

Hindustan samaj orcha. लोक आयोग द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा की परीक्षा में ग्राम ढिल्ला वर्तमान निवास झाँसी के मेधावी छात्र कुणाल मिश्रा 57 वीं रैंक हासिल कर आईएफ़एस बन कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है । कुणाल की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन सहित तमाम जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है कुणाल ने पूर्व में भी अपने पहले प्रयास में आइआईटी परीक्षा पास की थी । अब एक बार पुनः क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है ।

कुणाल के पिता श्री विनोद मिश्रा उत्तरप्रदेश पुलिस में निरीक्षक हैं एवं माताजी ग्रहणी है श्री संतोष मिश्रा प्रधानअध्यापक , श्री प्रमोद मिश्रा उत्तरप्रदेश पुलिस (सेवानिवृत उपनिरीक्षक) श्री सुबोध मिश्रा के अनुज पुत्र की उपलब्धि पर सभी क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है ।
कुणाल मिश्रा के श्री विवेक मिश्रा (बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ) डॉ संकेत मिश्रा , राष्ट्रीय कवि सुमित ओरछा , राहुल मिश्रा एमपी पुलिस, इंजी. विशाल मिश्रा , भारतीय सेना में जूनियर कमीसेंड ऑफिसर रोहित मिश्रा के सबसे छोटे भाई हैं

कुणाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुदेव श्री रावतपुरा सरकार एवं कुलदेवी देवताओं की कृपा एवं परिजनों के आशीर्वाद को दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *