नई दिल्ली,एजेंसी . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म से अपना विजन सभी के सामने रखा एक सकारात्मक पहल होगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव पर सार्वजनिक बहस को लेकर दो पूर्व न्यायाधीशों और एक प्रतिष्ठित नागरिक के निमंत्रण का स्वागत किया.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस में भाग लेंगे. कांग्रेस नेता ने एक्स पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन बी लोकुर, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अजीत पी शाह और एन राम को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है. देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है. बता दें कि दो पूर्व न्यायाधीशों और एन राम ने इस सप्ताह की शुरुआत में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर प्रमुख चुनावी मुद्दों पर बहस के लिए एक मंच पर आमंत्रित किया था.
——————————
मोदी की हुंकार
ओडिशा के सीएम जिलों के नाम बताएं
कहा- कांग्रेस 50 सीटों से नीचे सिमटेगी
भुवनेश्वर।एजेंसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के कंधमाल, बोलांगीर और बरगढ़ में चुनावी रैलियां की। उन्होंने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को चुनौती देते हुए कहा- नवीन बाबू लंबे समय से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं। मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि वे ओडिशा के सभी जिलों का नाम बिना कुछ देखे बताएं।
पीएम ने कंधमाल की रैली में कहा- इस चुनाव में कांग्रेस 50 सीटों से नीचे सिमटने वाली है। 4 जून को पार्टी देश के संसद में विपक्ष भी नहीं बन पाएगी। मैं कांग्रेस को दो टूक कहूंगा कि वो इस भरोसे में न रहें कि भारत का मुसलमान इधर-उधर नहीं जाएगा। लोगों ने एनडीए को 400 के पार पहुंचाने का मन बना लिया है।पीएम ने कहा- कांग्रेस कहती है संभल के चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उन्हें बम संभालना भी नहीं आता। वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई उनसे खरीदना नहीं चाहता। लोग उनके सामान की क्वालिटी के बारे में जानते हैं।
राहुल गांधी ने स्वीकारा कॉमन प्लेटफॉर्म पर बहस का न्योता कहा- प्रधानमंत्री जी से संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा
