भावना क्लार्क्स इन् में हुए कार्यक्रम में देश के कोने कोने से आए कवियों ने अपने कविता पाठ के माध्यम से अपने विचार दिए।
hindustan samaj आगरा . ग्लैमर लाइव फिल्म्स के काव्यधारा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम शनिवार को आगरा के सिकंदरा स्थित भावना क्लार्क्स इन् में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देश के कोने कोने से आए कवियों ने अपने कविता पाठ के माध्यम से अपने विचार दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलन करके किया।इसमें एडिशनल कॉमिशनर पुलिस श्री केशव कुमार चौधरी, एफमेक अध्यक्ष श्री पूरन डावर, प्रील्यूड स्कूल के श्री सुशील गुप्ता, मुकेश यादव,श्री गजेंद्र सिंह एवं सूरज तिवारी शामिल रहे। गलैमर लाइव फिल्म्स के निदेशक सूरज तिवारी ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये कार्यक्रम युवाओं को अपनी संस्कृति,विरासत, साहित्य और दर्शन का बोध कराते हैं साथ ही समाज में हिंदी भाषा एवं साहित्य को ज़िंदा रखने का कार्य भी करते हैं।
कार्यक्रम में आगरा उद्योगपति समाजसेवी श्री पूरन डावर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कवि सम्मेलन हमें अपने साहित्य के करीब ले जाने का काम करते हैं बल्कि हमारे अंदर साहित्यिक विकास का भी काम करते हैं, ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।
श्री केशव कुमार चौधरी एडिशनल कॉमिशनर ने कहा कि आगरा संस्कृति एवं साहित्य के मामले में बहुत रिच है, यहां कहीं सूरदास हैं तो बृज में हरिदास,। तानसेन ,ग़ालिब,नज़ीर आदि के शहर में इस तरह के सिलसिले कभी बैंड नहीं हो सकते हैं, हमें अपनी विरासत और संस्कृति पर गर्व है। श्री राजेन्द्र सचदेवा ने कहा कि कवि वर्ग अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है वैसे ही हर वर्ग को समाज में चेतना लाने के लिए अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए।
संवाद के बाद सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का विधिबत आगाज़ हुआ।शुरुआत में दिल्ली से आए हास्य कवि कलाकार विनोद पाल ने अपने कविता पाठ में कहा कि:
तेरी आँखों मे जो देखूँ ज़माना भूल जाता हूँ,
मैं पीना भूल जाता हूँ मैं खाना भूल जाता हूँ
तेरी आँखों में खोकर के हुआ ये हाल है मेरा
मैं तीरअंदाज़ हूँ लेकिन निशाना भूल जाता हूँ
एक के बाद एक मंचीय कवियों ने आ0ने अपने पाठ करे जिनमें मुख्य फरीदाबाद से श्री दिनेश रघुवंशी,सूरत से सोनल जैन, कानपुर से हेमंत पांडेय,नोएडा की खुशबूशर्मा, और वीर रस के कवि ईशान देव ने हमको कोई कायर ना समझे,हम हर जवाब तन कर देंगे, यदि वतन मांगेगा कुर्बानी, तो भगत सिंह बनकर देंगे। ने अपनी कविताओं से प्रस्तुति दी
कार्यक्रम अतिथियों का स्वागत पटक पहनाकर और चंदन का तिलक लगाकर किया गया, कवियोक को विशेष प्रकार के पटके, माला और मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया। पूरन डावर, केशव कुमार चौधरी, एडिशनल कॉमिशनर पुलिस, सुशील गुप्ता,मुकेश यादव,मदन मोहन शर्मा,गजेंद्र सिंह, राजेन्द्र सचदेवा अध्यक्ष ह्यूमन ड्यूटीज फाउंडेशन आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डावर ग्रुप, सारथी ग्रुप, विषबान, श्रीबांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी, भावना क्लार्क्स इन् ,सचदेवा मिलेनियम स्कूल , डॉ विनोद यादव, राकेश अवस्थी, सिद्दार्थ राणा, डॉ पार्थ सारथी शर्मा, संजय गुप्त, जी डी शर्मा, विनीत बवानिया आई आई एफ टी, डॉ प्रदीप कश्यप, आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक जैन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष एवं कवि सम्मेलन के संयोजक सूरज तिवारी ने किया।
श्रुति सिंह साहित्यकार, पल्लवी महाजन समाजसेवी,खुशबू नैनानी शिक्षिका आदि मौजूद रहे।
