हर आँख है नम: सिंधिया की माँ राजमाता का निधन ;पूरा शहर है दुःखी…..

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे एक सैकड़ा VIP
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार 15 मई को निधन हो गया है. सुबह करीब 9.28 बजे उन्होंने 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. दुख की इस क्षण में सिंधिया राजघराने में शोक की लहर है तो वहीं देश के प्रमुख हस्तियां परिवार को ढाढस बंधा रही हैं.मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शोक संदेश भेजा है.
hindustan samaj . ग्वालियर। भाजपा के कद्दावर नेता व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां व राजमाता माधवी राजे का निधन बुधवार (15 मई) सुबह 9.28 बजे हो गया है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार शाम 5 बजे ग्वालियर में सिंधिया छत्री में किया जाएगा। इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल होने 50 वीवीआईपी सहित एक सैकड़ा वीआईपी आ रहे हैं। साथ ही कुछ राजघराओं के सदस्य भी ग्वालियर आ रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर ग्वालियर रूचिका चौहान, एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने पूरे शहर को एक अभेद किले में बदल दिया है। करीब दो हजार जवान व अफसर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जा रहे हैं। जयविलास पैलेस से लेकर कटोरताल रोड, सिंधिया छत्री तक का पूरा इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा। शहर में अंतिम संस्कार के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शहर के आम नागरिक किस रास्ते पर जा सकते हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट किन-किन डायवर्सन रूट पर चलेगा इसका पूरा प्लान जारी किया गया है।
———————————————————-
पार्थिव देह आने के समय रोका जाएगा ट्रैफिक
राजमाता अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट से लेकर गोले का मंदिर चौराहा, महाराजा नेट, आकाशवाणी, तानसेन, सिटी सेंटर मार्ग होते हुए माधव नगर, विवेकानन्द प्रतिमा, चेतकपुरी, अचलेश्वर चौराहा, कटोरा ताल, तथा तानसेन तिराहा से एलआईसी, मोती महल मार्ग, हाथी गेट, नदी गेट, इंदरगंज उक्त मार्गों पर यातायात का दबाव अधिक रहेगा। अतः आमजन से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।
————————————————————
यह रहेगा डायवर्सन प्लान
– राजमाता के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
– भिण्ड एवं मालनपुर की ओर से आने वाले वाहन जो लक्ष्मणगढ़ से प्रवेश कर शहर में आना चाहते है उक्त सभी वाहन लक्ष्मणगढ़ से डायवर्ड होकर बेहटा चौकी, बडागांव पुल, आर्मी एरिया, 06 नम्बर चौराहा होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेगें।
– कार्यक्रम के दौरान लश्कर क्षेत्र, फूलबाग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहन जो गोले का मंदिर, डीडी नगर होते हुए भिण्ड एवं मालनपुर की ओर से जाना चाहते है उक्त सभी वाहन महाराजा गेट, सूर्य नमस्कार तिराहा, इंद्रमणी नगर, दूध डेयरी, 07 नम्बर चौराहा, 06 नम्बर, आर्मी एरिया, बडागावं पुल, बेहटा बौकी, लक्ष्मणगढ़ होते हुए जा सकेगें।
– राजमाता का अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट से निकलने के बाद एयपोर्ट तिराहा से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फूलबाग की ओर जाने वाले सभी वाहन एयरपोर्ट तिराहा से रॉन्ग साइड होते हुए डीडी नगर गेट नंबर-02 से प्रवेश कर चावला मार्केट, कोठारी मार्केट, होते हुए शताब्दीपुर, यादव धर्मकांटा होते, मल्लमा चौराहा, चार शहर का नाका होते हुए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *