‘दिल्ली के दिलवालों के साथ सफर में मजा आया… , मेट्रो में राहुल गांधी ने पूछा यात्रियों से हाल-चाल

दिल्ली।एजेंसी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से उनका हाल-चाल लिया. सफर के दौरान कांग्रेस नेता बच्चों के साथ भी मस्ती करते दिखे. मेट्रो में राहुल गांधी को देखकर उनके आस-पास कई यात्री इकट्ठा हो गए और उन्होंने कांग्रेस नेता के साथ सेल्फी भी ली. राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से सांसद प्रत्याशी हैं और गुरुवार को उन्होंने दिल्ली के दिलशाद गार्डन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर संविधान बदलने की कोशिश के आरोप लगाए.
दिलशाद गार्डन की जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भाजपा संविधान को फाड़कर फेंक देना चाहती है, और इस बात पर जोर दिया कि इस बार का लोकसभा चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई है. पार्टी उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में पूर्वोत्तर दिल्ली के दिलशाद गार्डन में एक चुनावी सभा में उन्होंने दावा किया कि भाजपा हमेशा संविधान बदलना चाहती है.
————————————————————
संविधान बदलना चाहती है बीजेपी, राहुल गांधी का आरोप
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘भाजपा हमेशा संविधान को फाड़कर फेंक देना चाहती है. उन्होंने न तो भारतीय संविधान और न ही भारतीय ध्वज को कभी स्वीकार किया. इस चुनाव में आखिरकार उन्होंने स्वीकार कर ही लिया है कि वे इसे बदलना चाहते हैं.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इस चुनाव में लड़ाई भारतीय संविधान की रक्षा के लिए है. यह महज एक किताब नहीं है, हमारा संविधान गांधी, अंबेडकर और नेहरू जी की हजारों साल की वैचारिक विरासत को समेटे हुए है.’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ‘अगर भाजपा ने संविधान बदलने की कोशिश की तो उसे विपक्ष और देश के करोड़ों लोगों का सामना करना पड़ेगा.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि आपमें संविधान बदलने की हिम्मत नहीं है. अगर आप ऐसा करने का प्रयास करेंगे तो आपको हमारा और भारत की जनता का सामना करना होगा.’
——————————————————————————
राहुल गांधी ने किया दिल्ली मेट्रो में सफर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया. असल में गुरुवार के प्रचार का अंतिम दिन है, ऐसे में राहुल गांधी ने यहां चुनाव प्रचार में सारी ताकत झोंक दी है. काग्रेस नेता ने एक्स  पर पोस्ट लिखकर मेट्रो में ट्रेवल की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘मेट्रो यात्रा, दिल्ली के दिलवालों के साथ. साथी यात्रियों से मिल कर उनका हाल चाल पूछा – मुझे खुशी होती है यह देख कर कि दिल्ली में मेट्रो बनाने की हमारी पहल जनमानस के यातायात के लिए इतनी सुविधाजनक साबित हुई है.
बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के लिए भाजपा जिम्मेदार
– कीमत चुकानी पड़ेगी
नई दिल्ली।एजेंसी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने हरियाणा में ‘‘बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई’’ के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार की बृहस्पतिवार को आलोचना की।
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है जिसकी कीमत यहां के युवाओं को चुकानी पड़ रही है।’’ उन्होंने कहा,‘‘जनता बेतहाशा महंगाई, भ्रष्टाचार और भाजपा की अस्थिरता से तंग आ चुकी है और एक बड़ा बदलाव लाने जा रही है।’’प्रियंका ने कहा,‘‘ प्रदेश में पार्टी की जबरदस्त लहर है। कांग्रेस राज्य की सभी सीटें भारी अंतर से जीतेगी।’’प्रियंका ने इससे पहले हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार कुमारी सैलजा के पक्ष में रोड शो का नेतृत्व किया।शोडशो लगभग एक घंटे तक जारी रहा और इस दौरान प्रियंका, सैलजा और हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी के साथ एक खुले वाहन में खड़ी रहीं और उन्होंने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया। हरियाणा में प्रियंका का यह पहला रोड शो है।
रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का ध्वज लिए हुए थे और उन्होंने ‘‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’’ के नारे लगाए। साथ ही प्रियंका पर फूल बरसाए।कुमारी सैलजा हरियाणा में कांग्रेस का प्रमुख दलित चेहरा हैं और उनका मुकाबला भाजपा के अशोक तंवर से है।तंवर पहले कांग्रेस में थे और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *