*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रुप में मनाई
*मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी*
मैनपुरी। आज दिनांक 12 जनवरी को नगर के स्टेशन रोड स्थित ओम सांई गेस्ट हाउस में
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती, युवा दिवस के रुप में एवं महर्षि महेश योगी की भी जयन्ती मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व संरक्षक डॉ० चन्द्रमोहन सक्सेना एवं जिलाध्यक्ष राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ एड० ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। डॉ० चंद्रमोहन सक्सेना ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ० चन्द्रमोहन सक्सेना ने बोलते हुए कहा कि खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है। हम सभी को महर्षि योगी जी की बातों का अनुसरण करना चाहिए।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा कि उठो जागो और तब तक प्रयास करो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाऐ। नगर अध्यक्ष एडवोकेट अमित जौहरी ने युवाओं का आवाह्न करते हुये कहाकि सभी को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र की उन्नति के प्रयास करने चाहिये।
जिला महामंत्री एड० हिमालय राज प्रधान ने कहा कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। नगर महामंत्री रजत ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसी के साथ युवा जिला अध्यक्ष डॉ हिमांशु सक्सेना और नगर सचिव विकास नंदन कुलश्रेष्ठ और जिला उपाध्यक्ष शिवा सक्सेना ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर राजू सक्सेना रंगशाला,हर्षवर्धन सक्सेना, कन्हैया कुलश्रेष्ठ, सूर्यमोहन सक्सेना,अनिल सक्सेना, अपूर्व जौहरी, मृदुल रायजादा, अजीत सक्सेना, निखिल कुदेशिया, प्रशांत सक्सेना, मृदुल कुलश्रेष्ठ , अनमोल सक्सेना ,प्रियांशु सक्सेना, शिवम सक्सेना, आदि सैकड़ों कायस्थ बंधू मौजूद रहे।
