हिन्दुस्तान समाज करैरा. तहसील की ग्राम पंचायत झंडा और सिलरा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने आज कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी की जनसुनवाई और खनिज विभाग कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांवों से प्रतिदिन 30-40 ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिससे सड़कों और नालियों की हालत दयनीय हो चुकी है।
ग्रामीणों के साथ सिलरा के सरपंच संतोष जाटव और अंदौरा के सरपंच राजेंद्र रावत भी मौजूद थे, जिन्होंने भी अपने गांवों में अवैध उत्खनन के कारण उत्पन्न समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अवैध उत्खनन करने वाले प्रति ट्रैक्टर 2500 रुपये का फर्जी टोकन काटते हैं, जो किसी भी प्रकार से वैध नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं माना, तो उन्हें धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
