हिंदुस्तान समाज (मुकेश सूतैल) धौलपुर। मनियां रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक कर्मचारी के साथ अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां से गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बुजुर्ग कर्मचारी रामबाबू (59) पुत्र रामफूल निवासी कुहावनी मनियां स्टेशन पर कार्यरत है। शाम के वक्त ड्यूटी करने के बाद स्टेशन के पास ही घात लगा कर बैठे पांच बदमाशों ने बुजुर्ग पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां से रेलवे पुलिस द्वारा घायल को जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई है। घायल से बदमाशों की पहचान कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर हमला करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
