मेट्रो में नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  • मेट्रो में नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्ता
    दैनिक हिंदुस्तान समाज मंडल ब्यूरो, आगरा
    किरावली। थाना किरावली पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने मेट्रो रेलवे के ग्रुप-डी में भर्ती कराने के नाम पर एक युवक से करीब 20 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की।
    रिश्तेदारों का रौब दिखाकर बुना ठगी का जाल
    जानकारी के अनुसार, पीड़ित गजेंद्र सिंह (पुत्र अमर सिंह, निवासी गुढ़ा) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम गहर्रा कलां निवासी सुशील कुमार और उसके परिजनों ने उसे अपने जाल में फंसाया। आरोपियों ने दावा किया कि उनके रिश्तेदार रेलवे में उच्च पदों पर आसीन हैं और वे उसकी नौकरी मेट्रो रेलवे के ग्रुप-डी में लगवा देंगे। इस झांसे में आकर गजेंद्र सिंह ने विभिन्न किश्तों में नगद और बैंक खातों के माध्यम से कुल 20 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए।
    पैसे मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी
    काफी समय बीत जाने के बाद भी जब गजेंद्र सिंह की नौकरी नहीं लगी, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी पक्ष ने नैतिकता दिखाने के बजाय उनके साथ मारपीट की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार, लेनदेन के पुख्ता साक्ष्य उपलब्ध हैं और पूछताछ में आरोपी सुशील कुमार ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
    पुलिस टीम की तत्परता
    प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को दबोच लिया। इस टीम में मुख्य रूप से उप-निरीक्षक रन्धीर सिंह व हिमांशु गुर्जर, हेड कांस्टेबल कमल सिंह और कांस्टेबल सुधीर तोमर शामिल रहे।
    पुलिस अब इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि नौकरी के नाम पर किसी भी बिचौलिए को पैसा न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *