भिंड – इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(आईसीएसई )नें सोमवार की सुबह 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें भिंड की 12वीं की छात्रा ज्योतिमा तोमर ने 89.25%अंक प्राप्त कर भिंड शहर का नाम रोशन किया बता दें कि ज्योतिमा तोमर कें पिता जीतू तोमर भिंड में एक बस ऑपरेटर हैं उन्होंने अपनी बिटिया को उच्च शिक्षा देने के लिए परिवार से दूर ग्वालियर पढ़ने भेजा , जहां उन्होंने बिटिया की 12वीं परीक्षा की तैयारी कराई जब बेटी ज्योतिमा का रिजल्ट आया और उसका ग्वालियर अंचल से टॉप छात्र छात्रों की सूची में नाम देखा तो उन्हें न केवल खुशी हुई बल्कि उन्होंने हर माता-पिता को बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाने की बात कही हिंदुस्तान समाज संवाददाता सें चर्चा के दौरान ज्योतिमा तोमर नें वताया किं मैं डिफेंस फील्ड से जुड़कर देश सेवा करना चाहती हूं और बताया कि उनका पूरा परिवार इस फील्ड में हैं मेरी इस परीक्षा परिणाम में मेरे परिवार और शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा है !
भिंड की बेटी ज्योंतिमा ने आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा में 89.25%अंक लाकर भिंड का नाम किया रोशन
