– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर से “मुख्यमंत्री लाडली बहना” की 1573 करोड़ रुपए की राशि बहनों के खातों में अंतरित की।
इंदौर।एजेंसी
इंदौर में ‘प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 18वीं किस्त का अंतरण एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व पात्र लाड़ली बहना हितग्राहियों को सिलेण्डर रीफिल की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण कार्यक्रम’ का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
सीएम डॉ .मोहन यादव ने कहा -हमारी बहनें, बेटियां और माताएं शक्ति का साक्षात स्वरूप हैं। कार्यक्रम में बहनों ने तलवारबाजी का प्रदर्शन कर जिस अदम्य साहस का परिचय दिया, उससे अत्यंत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं।
लाड़ली बहनों को कंधे से कंधा मिलाकर परिवार की जिम्मेदारी निभाते और आत्मनिर्भरता की सीढ़ी चढ़ते देख मुझे अपने जीवन की सार्थकता का बोध होता है। हम प्रदेश की सभी बहनों की खुशहाली के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।इस अवसर पर मेरे साथ कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट , राज्य मंत्री बहन राधा सिंह , इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव , प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती जया प्रदा एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
