नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 283 सीटों पर वोट डाले चुके हैं. अब भी चार चरण बाकी हैं. 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.चौथा चरण इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि इस फेज में होने वाली सीटों पर फेरबदल होने की बहुत संभावनाएं हैं. यानी, यहां ज्यादातर ऐसी सीटें हैं, जहां 2009 से किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है.
इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने 21 ऐसी सीटों की पहचान की है, जहां उलटफेर हो सकता है. इनमें अमलापुरम, अनाकापल्ली, अनंतपुरम, बापटला, एलुरु, काकीनाडा, नरसापुरम, राजामुंदरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम, खम्माम, श्रीनगर, मुंगेर, भोंगिर, सिंहभूम, आदिलाबाद, बर्दवान-दुर्गापुर, कालाहांडी और निजामाबाद शामिल हैं.
——————————
वो सीटें, जो गढ़ हैं
चौथे फेज की 96 में से 20 सीटें ऐसी हैं जो किसी न किसी पार्टी का गढ़ हैं. ये सीटें- महबूबनगर, मेडक, मावल, शिरडी, बहरामपुर, नालगोंडा, अहमदनगर, बीड, दरभंगा, इंदौर, जलगांव, जालना, खरगोन, खूंटी, लोहारदगा, रावेर, बेरहामपुर, बीरभूम, कृष्णनगर और हैदराबाद हैं.इन 20 में से 10 सीटें बीजेपी का गढ़ मानी जाती हैं. जबकि, दो-दो सीटों पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरए) और शिवसेना का दबदबा रहा है. बाकी पर कांग्रेस, टीएमसी, एआईएमआईएम और बीजेडी (बीजू जनता दल) मजबूत है.इस फेज में जहां स्विंग सीटें और पार्टियों की गढ़ वाली सीटें लगभग बराबर हैं, वहीं पिछले दो चरणों में गढ़ वाली सीटों की संख्या ज्यादा थीं. फेज-2 में 34 और फेज-3 में 47 सीटें ऐसी थीं, जो किसी न किसी पार्टी का गढ़ थीं.
——————————
कड़ी टक्कर
फेज-4 की सीटों में से ज्यादातर पर 2019 में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. कोई भी पार्टी ऐसी नहीं थी, जिसने 40 फीसदी से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. सिर्फ तीन सीटें- झारखंड की पलामू, महाराष्ट्र की जलगांव और जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर ही ऐसी सीटें थीं, जहां जीत का अंतर 35 फीसदी से ज्यादा था.बीजेपी ने पलामू में 37.8% और जलगांव में 39.5% के वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. जबकि, श्रीनगर सीट से फारूक अब्दुल्ला ने 37.5% के अंतर से जीत हासिल की थी.वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में फेज-4 की 11 सीटें ऐसी थीं, जहां एक प्रतिशत से कम वोट के अंतर से जीत हासिल की थी. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा से 0.7%, श्रीकाकुलम से 0.6% और गुंटूर से 0.4% के अंतर से चुनाव जीता था. वहीं, कांग्रेस ने तेलंगाना की मलकाजगिरी से 0.7% और भोंगिर से 0.4% के अंतर से जीत हासिल की थी. इसी तरह से विशाखापट्टनम, खूंटी, औरंगाबाद, कोरापुट, जहिराबाद और बर्धमान-दुर्गापुर में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला था.
21 सीटों पर कड़ा मुकाबला, चौथे चरण में दिलचस्प होगा चुनाव
