hindustan samaj . रामवीर सिंह चौहान/ब्यूरो संभल मुरादाबाद/बिलारी। डीएम मानवेंद्र सिंह ने बिलारी के गांव पीपली में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस बीच निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। हर हाल में एक जुलाई से विद्यालय संचालित करने के आदेश भी जारी किए गए। उनके साथ एसडीएम मनी अरोड़ा व आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
शनिवार को डीएम मानवेंद्र सिंह अटल आवासीय विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड को सीनियर बॉयज हॉस्टल के आधे हिस्से, गर्ल्स हॉस्टल व दो कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। बाउंड्री वर्क भी पूर्ण नहीं दिखाई दिया। बॉयज हॉस्टल की निर्माण प्रगति काफी धीमी पाई गई, लिहाजा उसे तेज करने के निर्देश दिए गए। निर्धारित अवधि गुजरने के बावजूद भी कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कार्यदय संस्था सी के कंस्ट्रक्शन को निर्देश देकर कहा कि वह मजदूरों की संख्या बढ़ाकर साथ कार्य को पूरा करें। परियोजना के सभी ब्लाक का कार्य पूर्ण करने को भी कहा।
अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
