hindustan samaj रामवीर सिंह चौहान/ब्यूरो संभल. मुरादाबाद/बिलारी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम मनसूख धमावली विकास खण्ड बिलारी मुरादाबाद में किया गया चौपाल का आयोजन।
उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम ढाकी में गेहूॅ उत्पादक 250 किसानों के सापेक्ष 200 किसानों द्वारा स्वेच्छा से 200 कुन्टल भूसा नि:शुल्क कराया है उपलब्ध। जिलाधिकारी ने शेष गेहॅू उत्पादक किसानों से गोवंश हेतु नि:शुल्क 01 कुन्टल भूसा दान के रूप में उपलब्ध कराने हेतु की अपील।
प्रत्येक गेहॅू उत्पादक किसान से नि:शुल्क 01 कुन्टल भूसा लेने का बनाया है लक्ष्य। गेहूॅ उत्पादक किसानों के इस सहयोग से जनपद में पूरे वर्ष गोवंश हेतु नहीं होगी भूसे की कमी। जनपद में गोवंश से जुड़ी सभी व्यवस्थायें पारदर्शी है। 04 माह में 16 नये बृहद अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण कराकर बेहतर गोवंश संरक्षण किया गया। निमार्णाधीन गोवंश आश्रय स्थल मनसूख का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान तेजी के साथ निर्माण कार्य कराने, पानी की नांद में प्रोपर पानी निकासी व्यवस्था कराने के साथ—साथ मैन की चौड़ाई बढ़ाने के दिये निर्देश।
