8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग:बंगाल में बीजेपी  कैंडिडेट पर हमला, पार्टी ने टीएमसी  पर आरोप लगाया

58.82% मतदान
– 45 डिग्री पारा …लोकतंत्र के जश्न  के आगे हारा
नई दिल्ली।एजेंसी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग हुई. इस चरण में छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. .इसके साथ ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर भी आज मतदान हुए. अब तक पांच चरणों में कुल 543 सीटों में 428 सीटों पर मतदान हो चुका है.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार को शाम छह बजते ही खत्म हो गया। हालांकि, जो अभी लाइन में लगे हुए हैं वे वोट डाल सकेंगे। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, छठे फेज की कुल 58 सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.70 फीसदी वोट पड़े हैं। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा  77.99% मतदान हुआ, जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 51.35% रहा। आज जिन 58 सीटों पर वोट डाले गए, उनमें दिल्ली की सभी 7 सीटें भी शामिल हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर भी मतदान हुए। छठे चरण में ओडिशा की 6 सीटों, झारखंड की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
————————————————-
पश्चिम बंगाल 77.99% के साथ सबसे आगे
चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक के वोटिंग के प्रतिशत जारी कर दिये हैं। पश्चिम बंगाल सुबह से ही बढ़त बनाए हुए है कुछ जगहों पर हिंसा की खबरों के बीच वहां पर सबसे ज्यादा 77.99 फीसदी वोटिंग हुई। जम्मू कश्मीर में सबसे कम 51.35 फीसदी मतदान हुआ है। कुल मिलाकर 58 सीटों पर हो रहे चुनावों में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हुई है।
————————————————————————————————————————————
चुनाव आयोग ने दिया एक-एक वोट का हिसाब!
आंकड़े जारी कर कहा- डेटा में बदलाव नामुमकिन
नई दिल्ली।एजेंसी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार  को देश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच चुनाव आयोग ने पिछले पांच फेज में हुए चुनाव का फाइनल डेटा जारी किया है. इसमें यह बताया गया है कि इन पांचों फेज में किस लोकसभा क्षेत्र में कितने फीसदी लोगों ने वोट डाला है. इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से यह भी कहा गया कि वोट फीसदी को लेकर कुछ गलत नैरेटिव भी फैलाए गए हैं.
चुनाव आयोग ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को खराब करने के उद्देश्य से इस तरह के गलत नैरेटिव फैलाए जाते हैं. ईसीआई के मताबिक मतदान का डेटा हर चरण के चुनाव के दिन सुबह 9:30 बजे से उनके ऐप के माध्यम से उपलब्ध होता है. चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी कर वोट पोलिंग फीसद में किसी भी तरह से बदलाव होने से इनकार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *