एसडीएम के आदेश पर सील की गई दुकानों का ताला तोड़कर नामजदों ने भर दिया भूसा, पूर्व प्रधान ने डीएम से की शिकायत

सुमित शाक्य कुसमरा/किशनी।क्षेत्र के गांव ऊंचा इस्लामाबाद निवासी पूर्व प्रधान राजेश तिवारी पुत्र बदन लाल ने डीएम से शिकायत कर बताया कि ऊंचा इस्लामाबाद में गाटा संख्या 895 खेड़ा की भूमि है जो ग्राम सभा की संपत्ति है। उक्त जमीन पर गांव कुंदनपुर निवासी राजकुमार पुत्र शोभाराम ने 7 अवैध दुकान बनाकर उन्हें किराए पर उठा दिया था। राजेश तिवारी की शिकायत के बाद तत्कालीन एसडीएम जयप्रकाश ने जांच कराई और सातों दुकानों में राजस्व टीम द्वारा तालाबंदी कर दी गई थी, साथ ही राज कुमार के खिलाफ कई संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। राजेश तिवारी ने बताया की उक्त अवैध दुकानों के संबंध में तहसीलदार किशनी की कोर्ट में मुकदमा अभी भी विचाराधीन है। बावजूद इसके राजकुमार ने अपने भाई अनिल कुमार एवं दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बिना किसी आदेश के दुकानों के ताले तोड़कर उसमें भूसा भर दिया है।उन्होंने जब मौके पर पहुंच कर वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनको धमकी दी। उन्होंने शिकायत में कहा है कि एसडीएम के आदेश का उल्लंघन कर दुकानों के ताले तोड़कर भूसा भरा जाना संगीन अपराध है। इसलिए उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

फोटो-किशनी के ऊंचा इस्लामाबाद में सील दुकानों में भरा जा रहा भूसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *