आरती और मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी ने पटना में किया रोड शो, नीतीश भी रहे साथ

पटना, एजेंसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के बीच पटना में रविवार को रोड शो किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी पीएम के साथ रथ में सवार हुए। पहली बार किसी पीएम का पटना में रोड शो हुआ है। प्रधानमंत्री का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शंखनाद और मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ और एसपी वर्मा मार्ग, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं, बारी पथ और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक समाप्त हुआ। पहले इसकी शुरुआत डाकबंगला से होनी थी, मगर आखिरी घंटों में सुरक्षा कारणों से रूट में बदलाव किया गया। यह रोड शो करीब दो किलोमीटर लंबा रहा। रोड शो के रूट पर पीएम मोदी को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। इस दौरान गंगा आरती और मंत्रोच्चार भी किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश के साथ गाड़ी पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। पटना में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच लगाए गए। रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर लगातार फूलों की बरसात होती रही। राम मंदिर और गुरुद्वारा की अलग-अलग झांकियां सजाई गईं। बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी का पटना रोड शो ऐतिहासिक रहा। सुरक्षा कारणों से पटना के कई रूट दोपहर बाद बंद कर दिए गए हैं। एसपीजी और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।
—————————————— आज ,यहाँ वोटिंग ——————————————————-
मप्र में 8 सीटों पर आज मतदान
भोपाल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आखिरी 6 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे 74 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का सोमवार को फैसला होगा. इन छह लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान होगा. इसके लिए 18 हजार 07 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 1 करोड़ 63 से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मध्य प्रदेश में लोकसभा का यह आखिरी चरण है. इस आखिरी चरण में उम्मीदवारों के अलावा बीजेपी-कांग्रेस के कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है.
मध्य प्रदेश के आखिरी चरण में 8 लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौर और खंडवा लोकसभा सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इन 8 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस सहित कुल 74 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिसमें 5 महिलाएं हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार इंदौर में 14 और खरगौन में 5 हैं. 8 सीटों में सबसे ज्यादा 25.26 लाख मतदाता इंदौर में हैं, जबकि सबसे कम 17.98 लाख मतदाता उज्जैन में हैं.रतलाम लोकसभा सीट पर महिला मतदाता किंग मेकर बनेंगी. इस सीट पर पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा हैं. यहां कुल मतदाता 20 लाख 94 हजार हैं, जिसमें से 10.54 लाख महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 10.39 है.8 सीटों पर मतदान के लिए कुल 18 हजार 7 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें से 3080 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. इसके अलावा 2001 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां सभी महिला कर्मचारी ही मतदान कराएंगी. साथ ही 66 ऐसे मतदान केन्द्र भी हैं, जहां मतदान कराने की जिम्मेदारी दिव्यांगों को सौंपी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *