hindustan samaj किशनी. मैनपुरी। माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए साइकिल से 17 भक्तों की टोली को चितायन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरव खटीक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।समाजसेवी राहुल तिवारी ने सभी भक्तों का तिलक कर मिष्ठान खिलाया।भक्तों ने इससे पहले मां कटा देवी,काली देवी व ग्राम देवी का आशीर्वाद लिया।भक्तो ने बताया कि चितायन से कटरा माँ के भवन तक पहुचने में उन्हें लगभग 10 दिन लगेंगे।दर्शन को जाने वालों मे सुनील कश्यप,राजेंद्र बाबू,त्रिदेव सिंह,बेअंत सिंह,शैलेन्द्र शाक्य,रामफल,सुमित कुमार,रामविलास,सुनील सक्सैना,रमाकांत,रजित कुमार,सचिन,विजेंद्र,सौरव,दिलीप,सुखराज पाल,देवेन्द्र कुमार शामिल थे।इस मोके पर ठा.शिवनंदन फौजी,गौरव खटीक,राहुल तिवारी,नीतू शर्मा,उपदेश शर्मा,श्यामपाल,राधारमण शर्मा, धर्मपाल कश्यप,अजयमिश्रा आदि लोग शामिल थे
माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चितायन से 17 भक्तों का जत्था रवाना
