लिस ने दोनों पक्षों के आठ घायलों का कराया मेडिकल
दोनों पक्षों के एक एक जिला अस्पताल रैफर
hindustan samaj. सुमित शाक्य किशनी।मैनपुरी थाना क्षेत्र के गांव कटरा समान में एक ही परिवार के दो पक्षों के छोटे बच्चों में विवाद हो गया। इसके बाद बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।उसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज उसके बाद जमकर लाठी डंडे चले।इस हुए झगड़े में दोनों पक्षों के आठ लोग घयल हो गए ।पुलिस ने सभी का सीएचसी पर मेडिकल करवाया जहां चिकित्सक ने गंभीरावस्था में दोनों पक्षों के एक एक को जिला अस्पताल रैफर किया है।
रविवार को थाना क्षेत्र के कटरा समान में दो पक्ष बच्चों के विवाद को लेकर आपस मे भिड़ गए।पहले गाली गलौज उसके बाद लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले ।हुए इस विवाद में
अशोक कुमार पाल पुत्र उजागर सिंह,प्रदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार,श्री देवी पत्नी आशोक कुमार घायल हो गए।इसमें श्रीदेवी ने बताया कि वह बच्चों की हो रही लड़ाई का बीच बचाव कर रही थी उसी बीच परिवार के दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया जिससे वह लोग घायल हो गए।दूसरे पक्ष के लालू प्रसाद पुत्र शौकीन सिंह, सतेंद्र कुमार पुत्र शौकीन सिंह,शौकीन सिंह पुत्र उजागर सिंह,सनोज कुमार,सतेंद्र पुत्र शौकीन सिंह हुए झगड़े में घायल हो गए।पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल करवाया।जहां चिकित्सक ने एक पक्ष के प्रदीप कुमार व दूसरे पक्ष के लालू प्रसाद को जिलाअस्पताल रैफर किया है।हुए इस झगड़े में पारिवारिक हिस्सा बटवारे की बात कही जा रही है जो पूर्व में हुई पंचायत के बाद भी माना नही गया है।समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष की कोई तहरीर नही आई है।
