गर्मी का सितम: मप्र में दतिया सबसे गर्म,पारा 45 पार, हीटवेव का अलर्ट

hindustan samaj भोपाल। ग्वालियर-चंबल संभाग में मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया है. एमपी में शुक्रवार को सबसे गर्म शहर दतिया रहा. यहां का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ग्वालियर का तापमान 43.7 डिग्री पहुंच गया. इसी तरह छतरपुर के नौगांव में तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है. शुक्रवार को उत्तरी मध्यप्रदेश में तेज गर्मी और हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
बीते एक सप्ताह से एमपी में जारी सिस्टम बदल गया है. इसके बाद 20 मई से पूरे एमपी में तेज गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सिस्टम कमजोर होते ही मौसम में गर्मी बढ़ेगी. अभी उत्तरी एमपी में ही तापमान 40 डिग्री के पार गया है. जल्द ही पूरे एमपी के शहरों को पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है.
————————————-
पूर्वी और पश्चिमी एमपी में बारिश का अलर्ट
उत्तरी एमपी में भले ही पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. लेकिन पूर्व और पश्चिमी एमपी में अभी भी बारिश और आंधी की संभावना है. शुक्रवार को धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्ना और बालाघाट में बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है.
——————————————
इसलिए मौसम में आया बदलाव
मौसम विज्ञानी दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया “नार्थ ईस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. वहां से एक ट्रफ लाइन साउथ की तरफ चालू है. वहीं एमपी में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन हैं, वह ट्रफ के साथ मर्ज हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ भी आने वाला है, जिसका असर देश के कई हिस्सों में रहेगा. यही कारण है कि उत्तरी एमपी में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *