56.68% मतदान…8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग खत्म

-बंगाल में भाजपा-टीएमसी  समर्थक भिड़े, मुंबई में उद्धव गुट के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार
नई दिल्ली।एजेंसी
2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है।शाम 5 बजे तक 56.68% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73% और सबसे कम महाराष्ट्र में 48.66% मतदान हुआ है।
इसके अलावा ओडिशा विधानसभा के सेकेंड फेज की 35 सीटों पर 48.95%, झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर 53.82% और लखनऊ ईस्ट सीट पर 42.53% वोटिंग हुई है।
उत्तर प्रदेश के महोबा में ड्यूटी के दौरान एक सीआरपीएफ  जवान की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर और हुगली में भाजपा कैंडिडेट्स और टीएमसी  समर्थकों के बीच झड़प हुई है।मुंबई में मतदान केंद्र के पास डमी ईवीएम रखने के आरोप में पुलिस ने शिवसेना  के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गुलजार, सुभाष घई, अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी के अलावा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और अनिल अंबानी ने वोटिंग की।
इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीएसपी  सुप्रीमो मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा ने लखनऊ में, राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली में वोट डाला।543 लोकसभा सीटों में चौथे फेज तक 380 सीटों पर मतदान हो गया है। आज की सीटों को मिलाकर कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग होगी।
——————————————————————————————
इन सितारों ने भी डाला वोट
लोकतंत्र के महापर्व में बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें सैफ करीना, आमिर किरण के अलावा शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ, रणबीर कपूर, गुलशन ग्रोवर, भूमि पेडनेकर, जरीन खान, ऋतिक रोशन, एक्ट्रेस रेखा, अथिया शेट्टी, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ, शरमन जोशी, शंकर महादेवन, अनन्या पांडे, प्रेम चोपड़ा, जैसे कलाकार भी अपना मतदान करते हुए स्पॉट हुए.
————————————————————————————————————————
कश्मीर में बढ़ रहा है मतदान प्रतिशत, बारामूला में 45 फीसदी से अधिक वोटिंग
कश्मीर में लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है. यहां रिकॉर्ड मतदान हो रहा है. सामने आया है कि बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर 5 बजे तक 55.22% मतदान हुआ है. बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा,  “मतदान अच्छा चल रहा है. लोग बड़ी संख्या में बाहर आए हैं. हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *