बिहार में राहुल गांधी ने तो गजब कर दिया
पटना।एजेंसी
बिहार में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘4 जून के बाद अगर ईडी वाले मोदी से सवाल करेंगे तो वो कहेंगे, मैं कुछ नहीं जानता… मुझे परमात्मा ने कहा था।’ इसके साथ ही राहुल ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया सत्ता में आई तो सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा। हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपए जमा किए जाएंगे। बख्तियारपुर (पटना साहिब लोकसभा सीट) और पालीगंज (पाटलिपुत्र लोकसभा सीट) में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियों को उन्होंने संबोधित किया। राहुल ने दोहराया कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि देश भर में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट लहर है।
——————————
अग्निपथ योजना को बंद करने का राहुल ने दिया भरोसा
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी-जीएसटी लागू करके रोजगार के रास्ते बंद किए और सेना में अग्निपथ योजना लागू करके जवानों को मजदूर बना दिया । 4 जून को जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना को रद्दकर हम कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं। ये नरेंद्र मोदी की योजना है, सेना इस योजना को नहीं चाहती है, ये ऊपर से थोपी गई है। हमारा पहला काम अग्निपथ योजना को रद्दकर कूड़ेदान में फेंकने का होगा।
