नौतपा- 46.7 डिग्री रिकॉर्डतोड़ गर्मी ,चारों तरफ हाहाकार

hindustan samaj ग्वालियर। ग्वालियर में नौतपा चार साल बाद तप रहा है. पिछले तीन साल में नौपता में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया, लेकिन साल 2024 का नौतपा तपिश लेकर आया है. नौपता के पहले ही दिन पिछले तीन सालों का रिकार्ड टूट गया था. पहले दिन पारा 43.9 डिग्री पर जा पहुंचा. यही हाल नौतपा के दूसरे दिन भी रहा. पहले दिन से बढ़कर गर्म हवा चलीं और दूसरे दिन का अधिकतम पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हाल यह था कि शाम 5.30 बजे भी 44 डिग्री तापमान लोगों को झुलसा रहा था.
सोमवार सुबह नौतपा के तीसरे दिन की शुरुआत तेज गर्मी से हुई है. सुबह 8.30 बजे ही तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस क्रॉस कर गया है. सुबह से ही चली ‘लू’ ने अहसास कराया कि पारा इससे भी ज्यादा जाएगा है. सुबह के 11.30 बजे यह तापमान 43.8 डिग्री अैर दोपहर 1 बजे 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. वर्ष 2021 से 2023 तक नौतपा का पहला और दूसरा दिन ठंडा ही रहा था.मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि नौतपा के तीसरे दिन 27 मई साल 2021 में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा था. इसी तरह साल 2022 में 39 डिग्री और साल 2023 में 38 डिग्री अधिकतम तापमान रहा था. इस दौरान आंधी और पानी भी आया था। इसके कारण पारा 40 डिग्री के पार तक नहीं जा सका था. जबकि साल 2020 में नौतपा के पहले दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *