मंत्री आतिशी ने दिए संकेत
नई दिल्ली।एजेंसी
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में जल मंत्री आतिशी ने पानी की बर्बादी करने पर चालान काटने के संकेत दिए हैं. आतिशी ने दिल्ली वालों से पानी बर्बाद न करने की अपील भी की है. जल मंत्री ने कहा कि पानी बर्बाद न करने की अपील का असर नहीं होने की स्तिथि पर चालान काटने पर विचार किया जा सकता है.
आतिशी का दावा है कि दिल्ली पानी की सप्लाई के लिए यमुना नदी पर निर्भर है. मई के महीने में हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ना बंद कर दिया है, जिससे यमुना का स्तर दिल्ली में गिर रहा है.
—————————–
‘हरियाणा ने रोका पानी’
उन्होंने कहा कि इस साल 1 मई से हरियाणा ने दिल्ली को हिस्से का पानी देना कम कर दिया. दिल्ली में यमुना नदी का स्तर 669.8 फ़ीट पर पहुंच गया है. जब पानी का स्तर घटता है तो वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी कम पानी आता है और अलग-अलग हिस्सों में जाने वाला पानी भी कम हो जाता है. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से पानी की गंभीर समस्या है. पानी की बेहतर सप्लाई के लिए बोरवेल को 6 घंटे से बढ़ाकर 14 घंटे चलाया जा रहा है और पानी टैंकर की सप्लाई भी बढ़ाई गई है.
दिल्ली में पानी बर्बाद किया तो कटेगा चालान!
