- *मैनपुरी: मनरेगा में बदलाव क खिलाफ कांग्रेसियों का उपवास, सरकार पर लगाया मजदूर विरोधी होने का आरोप
*मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी*
मैनपुरी। 11 जनवरी,जनपद के अम्बेडकर पार्क छप्पट्टी पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों के विरोध में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनरेगा कॉर्डिनेटर प्रकाश प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकारों पर प्रहार कर रही है, जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर जनजागरण अभियान चलाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने की।
जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने भुगतान प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अब मनरेगा में राज्यों के लिए 40% और केंद्र के लिए 60% भुगतान का नियम तय किया है। उन्होंने तर्क दिया कि जिन राज्य सरकारों पर पहले से ही भारी कर्ज है, वे मजदूरों का समय पर भुगतान कैसे कर पाएंगी? कुलश्रेष्ठ ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इस जटिलता के जरिए गरीब मजदूरों को रोजगार गारंटी से वंचित कर उन्हें गुमराह कर रही है।
इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पूरन चंद्र चतुर्वेदी, अरविन्द यादव (PCC), शहर अध्यक्ष नागेन्द्र यादव, हरेन्द्र राउत (किसान कांग्रेस), गौरव कुमार (RGPRS), हिमांशु सेन (NSUI), मुकेश शाक्य, पंकज कुमार, वासिफ अली, डॉ. नवीन शर्मा और सचिन राजपूत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
