- इस्सोपुरटील फायरिंग प्रकरण, चौथा आरोपी गिरफ्ता
शामली ब्यूरो मुनव्वर हसन
कांधला( शामली)
थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील में हुई फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने चेकिंग के दौरान चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील निवासी रतन सिंह की दस वर्ष पूर्व यमुना नदी में डूबकर मौत हो गई थी। रतन की पत्नी मोनिका ने गांव के ही रविंद्र पुत्र पालेराम से शादी कर ली थी, तभी से गांव के ही फाले सिंह का परिवार पीड़ित के परिवार से रंजिश रखता है। कई दिन पूर्व फाले सिंह के पुत्र मनेन्द्र ने मोनिका उर्फ मोनी के घर पर फायरिंग कर दी थी। पीड़ित महिला ने वीडियो वायरल कर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित उच्च अधिकारियों से जान माल की सुरक्षा गुहार लगाई थी। आरोप है कि एसपी को शिकायत करने के बाद यूपी पुलिस में तैनात सिपाही सुरेन्द्र ने अपने भाई मनेन्द्र, जोगेन्दर व गांव तितरवाडा निवासी सोनू पुत्र पालेराम के साथ मिलकर पीड़िता के घर पर पीड़िता के पति रविन्द्र पुत्र पाले राम को मारने की नीयत से फायरिंग की थी। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मुठभेड़ के दौरान मनेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि गत गुरुवार को सुरेंद्र पुत्र फाले सिंह व सोनू पुत्र पालेराम निवासी तितरवाडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार की शाम को पुलिस ने चेकिंग के दौरान फायरिंग प्रकरण में फरार चौथे आरोपी जोगिंदर उर्फ जोनू पुत्र फाले सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि फायरिंग प्रकरण के चौथे आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
