ईरान में बढ़ रही हिंसा की आग…

क्या भारतीय नागरिकों को निकालेगी सरकार?
नई दिल्ली. agency…
ईरान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन लगातार आग की तरह बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति यह है कि विरोध प्रदर्शनों में अब तक 60 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी है। वहीं, हजारों लोगों को हिरासत में भी लिया जा चुका है। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि कई इलाकों में इंटरनेट सेवा भी 36 घंटे से बंद है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए बयान के बाद ईरान पर हमले की आशंका भी बढ़ गई है। इस तरह की स्थितियों में ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
———————————–
भारत सरकार का क्या है रुख?
ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच, नई दिल्ली हालात पर करीब से नजर रख रही है। इसके साथ ही वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए रिस्क को एनालिसिस कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली पहले से ही ब्लैकआउट और फ्लाइट सस्पेंशन के बीच लोगों को निकालने की संभावना पर काम कर रही है। ईरान में स्थिति यह है कि विरोध प्रदर्शन सभी 31 प्रांतों के 180 शहरों में फैल गए हैं, जिसमें देश भर में 10 से 18 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है।
——————————————
ट्रंप के नए बयान से बढ़ी हमले की आशंका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान में विरोध प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कहा कि ईरान में मौजूदा हालात को देखते हुए अमेरिका वहां दखल दे सकता है। ट्रंप ने लिखा कि ईरान फ्रीडम की तरफ कदम आगे बढ़ा रहा है। ऐसे में अमेरिका प्रदर्शन कर रहे लोगों की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने बहुत मजबूती से यह बयान दिया है कि अगर वे पहले की तरह लोगों को मारना शुरू करते हैं तो हम दखल देंगे। हम उन्हें वहीं मारेंगे जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द होगा। एक दिन पहले ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक छोटा सा बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किया था। उन्होंने कहा था यूनाइटेड स्टेट्स ईरान के बहादुर लोगों का सपोर्ट करता है।
———————————————-
विरोध प्रदर्शन पर क्या ईरानी सरकार का रुख
सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘घमंडी’ बताया। खामेनेई ने आरोप लगाया कि उनके हाथ ईरानियों के खून से सने हैं। खामेनेई ने कहा कि ट्रंप को अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। खामेनेई ने संकेत दिए कि सुरक्षा बल अब प्रदर्शनकारियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करेंगे। सरकारी टीवी पर प्रसारित वीडियो में ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे भी सुनाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *