वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हमला
वाराणसी. Agency.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को वाराणसी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि जब-जब देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात हुई, कांग्रेस ने हमेशा उसका विरोध किया। भाजपा सरकार ने मनरेगा रूपी दानव का अंत कर दिया है और जी-रामजी अधिनियम लागू होने के बाद अब भ्रष्टाचार की कोई संभावना नहीं बची है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को काशी पहुंचे थे। वह 72वीं सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बयान दिए।
———————-
कांग्रेस के प्रदर्शन पर तीखा प्रहार
मनरेगा को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी अम्मा कांग्रेस है। कांग्रेस ने हमेशा देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिशों का विरोध किया है। भाजपा सरकार ने मनरेगा जैसी भ्रष्ट व्यवस्था को समाप्त कर जी-रामजी अधिनियम को सफलतापूर्वक लागू किया है। उन्होंने कहा कि अब श्रमिकों को 100 दिन की जगह 150 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी।
—————–
‘कांग्रेस को कोई पूछने वाला नहीं’
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस को न प्रदेश में कोई पूछता है और न ही देश में। कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठाती है जिनका जनता से कोई सरोकार नहीं होता। ऐसे मुद्दों को उठाकर कांग्रेस और अधिक रसातल में चली जाएगी। कांग्रेस के लोग नहीं चाहते कि देश से भ्रष्टाचार खत्म हो।
—————
SIR पर बयान को बताया बौखलाहट
SIR को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में हार के बाद अखिलेश यादव बौखला गए हैं। उन्हें लग रहा है कि SIR से वोटर लिस्ट शुद्ध हो गई है, जिससे अब फर्जी वोट नहीं पड़ पाएंगे और बूथ लूटने की राजनीति खत्म हो जाएगी।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी मानसिकता ठीक करनी चाहिए और दुष्प्रचार से बचना चाहिए। SIR से सभी को लाभ होगा और 2027 में उनकी सैफई वापसी तय है।
‘भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी अम्मा है कांग्रेस’
