- सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस व व्यापार मंडल की संयुक्त यातायात जागरूकता रैल
शामली ब्यूरो मुनव्वर हसन
कांधला।( शामली)
नगर में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा निकाली गई यातायात जागरूकता रैली ने आमजन का ध्यान आकर्षित किया। इस सराहनीय अभियान में व्यापार मंडल ने भी सक्रिय सहयोग करते हुए पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। रैली के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरलोडिंग न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने और ट्रिपल राइडिंग से बचने सहित यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।रैली के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल चालान से नहीं, बल्कि जन-जागरूकता से संभव है। सड़क पर की गई छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह नियमों का ईमानदारी से पालन करे।वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षित यातायात से ही सुरक्षित व्यापार और सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे अभियानों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। नगरवासियों ने भी पुलिस और व्यापार मंडल के संयुक्त प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।यातायात जागरूकता रैली भारतीय स्टेट बैंक से प्रारंभ होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वीर अब्दुल हमीद चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर एसएसआई सुभाष सिंह, अपराध निरीक्षक राजीव कुमार, एसआई देवेंद्र तेवतिया, जुल्फिकार अली, डॉक्टर रश्मिकांत जैन, पूर्व सभासद जहांगीर, संजय मित्तल, लोकेश गोयल, दीपक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
———
