रामबाबू रघुवंशी ब्यूरो मैनपुरी
- चलते हुए सामान भरे कंटेनर ट्रक में लगी आग ट्रक जलकर हुआ खा
मैनपुरी घिरोर थाना क्षेत्र के कोसमा रेलवे स्टेशन के पास चलते हुए ट्रक में आग लग गई आग लगने से ट्रक व उसमें भरा मारुति सुजुकी के भरे पार्ट्स जलकर राख हो गये घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मंगली पचावर निवासी कंटेनर ट्रक चालक अजीत यादव ने बताया कि हरियाणा गुरुग्राम से ट्रक में मारुति सुजुकी के पार्ट्स लोड करके वेस्ट बंगाल सिलीगुड़ी लेकर जा रहे थे तभी अचानक रात लगभग दस बजे चलती गाड़ी के केबिन में आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग ने पूरे कंटेनर ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक धू-धू कर जलने लगा किसी ने पुलिस को सूचना दी तो सूचना मिलते ही घिरोर थाना प्रभारी अनुज चौहान उप निरीक्षक दर्शन सिंह मय हमराह घटनास्थल पर पहुंच गए दमकल विभाग को सूचना दी गई तो गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक कंटेनर ट्रक में लदे सुजकी मारूती के पार्ट्स व ट्रक जलकर खाक हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक में करोड़ों का सामान भरा हुआ था।
