प्रसूता की मौत पर तीन घंटे हंगामा, अस्पताल पर गंभीर आरोप

  1. प्रसूता की मौत पर तीन घंटे हंगामा, अस्पताल पर गंभीर आरो

आगरा:- थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस-2 स्थित उत्तम हॉस्पिटल में ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर करीब तीन घंटे तक हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने गंभीर हालत के बावजूद समय पर इलाज नहीं किया और रेफर करने में भी लापरवाही बरती।
इटावा जनपद के अश्ववा गांव निवासी रेशू भदौरिया की पत्नी माला भदौरिया को बुधवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर उत्तम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दोपहर करीब 12 बजे ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराई गई, जिसमें एक बच्ची का जन्म हुआ। डिलीवरी के कुछ ही समय बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही हुई। हालत गंभीर होने पर करीब एक बजे माला को फतेहाबाद स्थित जी.एम. हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां पहले भर्ती से इनकार कर दिया गया। बाद में फोन पर बातचीत के बाद भर्ती तो किया गया, लेकिन करीब 15 मिनट के भीतर ही माला की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन उत्तम हॉस्पिटल पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि हंगामे के दौरान अस्पताल संचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गया। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *