*कुलश्रेष्ठ सभा मैनपुरी के सौजन्य से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
*मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी*
मैनपुरी। आज दिनांक 15 जनवरी 2026
को नगर के मोहल्ला अग्रवाल, करहल रोड स्थित गायत्री मंदिर पर
कुलश्रेष्ठ सभा मैनपुरी के सौजन्य से मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में कुलश्रेष्ठ सभा के पदाधिकारियों ने अपना पूर्ण सहयोग किया। कुलश्रेष्ठ सभा के अध्यक्ष दिनेश चंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर समाज के सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर चंद्र मोहन सक्सेना ने इस अवसर कहा कि संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी वितरण करना बहुत ही पुनीत कार्य है। इससे जन मानस में सेवा भाव की भावना जागृत होती है, खिचड़ी वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से दिनेश चंद कुलश्रेष्ठ (अध्यक्ष),एडवोकेट राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ (उपाध्यक्ष), संजय कुलश्रेष्ठ (सचिव), मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ (सह सचिव), राधेश्याम कुलश्रेष्ठ,दीप प्रकाश कुलश्रेष्ठ (संगठन मंत्री),राजकुमारी, साधना कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट राहुल कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट कन्हैया कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट विकास नंदन कुलश्रेष्ठ,पूजा कुलश्रेष्ठ, शालिनी कुलश्रेष्ठ, सपना कुलश्रेष्ठ, प्रियांशु कुलश्रेष्ठ,शान्वी कुलश्रेष्ठ, दिव्यांशु कुलश्रेष्ठ एवं समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनायाl
