हिंदुस्तान समाज (मुकेश सूतैल) धौलपुर। न्याय दर्शन संस्था की ओर से जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्थाई लोक अदालत में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेश प्रकाश भट्ट ने कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी के समय परिंडा बांधना पुण्य का कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर आंगन में पक्षियों के लिए परिंडे लगाना चाहिए और नियमित रूप से उसमें पानी देना चाहिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने न्याय दर्शन संस्था के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिंडे वहीं लगाए जाने चाहिए, जहां नियमित पानी की व्यवस्था हो सके। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि हमारे द्वारा ऐसे स्थान पर परिंडे लगाए जा रहे हैं, जहां आसानी से उनमें नियमित रूप से पानी डाला जा सके, जिससे पक्षियों को भीषण गर्मी में पानी की अभाव में परेशान ना होना पड़े।
कार्यक्रम के दौरान न्याय दर्शन संस्था के अध्यक्ष चंद्र मोहन पाराशर एडवोकेट ने कहा कि संस्था सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में जिले में अग्रणी रूप से कार्य कर रही है और प्रतिवर्ष ग्रीष्मकाल में पक्षियों के लिए नियमित रूप से परिंडे बांधने का कार्य भी करती है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
पक्षियों के लिए परिंडे लगाना पुण्य का कार्य – भट्ट
