मप्र में तीसरे चरण की वोटिंग आज

जानें किन-किन दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला?
hindustan samaj भोपाल।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानी 7 मई होगा. तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग होगी. मंगलवार को ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर और बैतूल की जनता नेताओं के भविष्य को ईवीएम में बंद करेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि गर्मी के चलते मतदान केंद्र पर बेहतर व्यवस्था की गई है. हमनें पोलिंग बूथ पर मिनी आईसीयू की तरह व्यवस्था की गई है. सबसे ज्यादा प्रत्याशी भोपाल में हैं, जबकि सबसे कम प्रत्याशी भिंड जिले से चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें, मुरैना सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार से होगा. ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक से होगा. बैतूल में बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम हैं. राजगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी दिग्वजय सिंह से होगा. भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के सामने कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव हैं. विदिशा में बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा से है. गुना में बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव टक्कर लेंगे. सागर में बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुडडू भैया से होगा. इसी तरह भिंड में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया टक्कर लेंगे.
————————————————————
इतने मतदाता और इतने हैं पोलिंग बूथ
निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रदेश में 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता हैं. इनमें 9268687 पुरुष, 8483105 महिला, 491 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनके अलावा 88106 मतदाता 85 साल से ऊपर हैं. 100 साल के ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 1804 है. 525179 मतदाता 18 से 21 साल के हैं. इस लोकसभा चुनाव में 20456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 2043 पिंक बूथ हैं. 75 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित हैं. सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पानी, व्हील चेयर, कुर्सी की व्यवस्था की गई है. प्रदेश में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 5744 है. प्रदेश में अभी तक 280 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है.
—————————————————————-
यह हैं 13 वैकल्पिक डॉक्यूमेंट
फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड , आधार कार्ड , पैन कार्ड , दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , मनरेगा जॉब कार्ड , पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट , पासबुक , फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायक को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकते है.
—————————————————————-
तीसरे चरण में ये हैं दिग्गज उम्मीदवार
गुना लोकसभा सीट पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी की ओर से हैं. विदिशा सीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने उतारा है. राजगढ़ सीट पर पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. भिंड सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया हैं. भोपाल लोकसभा में पूर्व मेयर और मध्यप्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा हैं. ग्वालियर में कांग्रेस ने एआईसीसी  सदस्य  प्रवीण पाठक को उतारा है, जबकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भरत सिंह कुशवाहा को सामने रखा है. सागर सीट पर मध्यप्रदेश महिला आयोग आयोग की पूर्व चेयरपर्सन लता वानखेड़े बीजेपी  की तरफ से हैं. वहीं कांग्रेस ने विदिशा सीट पर वरिष्ठ नेता व दो बार के सांसद प्रताप भानु शर्मा को शिवराज के सामने खड़ा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *