मध्यप्रदेश के अन्दर एक भी योजना बंद नहीं होगी-मुख्यमंत्री

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गोहद में सभा को किया सम्बोधित

hindustan samaj गोहद। भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में शनिवार को नया बस स्टैंड पर सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया डा मोहन यादव ने कहा कि आज देश मे न तो बम फूटते है और ना ही हिंसक घटनाएं होती है इसलिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा मजबूत हुई है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में संचालित कोई भी योजना बंद नही होगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानसिक रूप से विछिप्त हो गई है यहाँ महिलाओं की इज्जत उतारी जा रही है दिग्विजयसिंह, कमलनाथ के बाद अब जीतू पटवारी ने एक दलित महिला को सरेआम बेइज्जत किया उन्होंने कहा कि आपके बोट से भारत का सम्मान बड़ा आपका संध्या राय को दिया हुआ बोट मोदी की ताकत बढ़ाएगा ओर अगली जन्माष्टमी हम मथुरा में मनाएंगे मोदी जी अपने नही जीते बल्कि142 करोड़ भारतीय मोदी का परिवार है यहाँ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिह आर्य ने कहा कि आपका एक बोट राष्ट निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और यह समय है विधानसभा की हार का बदला लेने का उन्होंने पार्टी नेतृत्व को गोहद विधानसभा से भाजपा को रिकार्ड मतों से विजयी दिलाने का बडा किया भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय ने कहा कि आपके आशीर्वाद से में 2019 में सांसद चुनी गई हो सकता है मुझसे कुछ गलतियां हुई हो में आपके शुखदुःख में शामिल नही हो पाई हो में आपकी बहन आपके द्वार पर मदद के लिए खड़ी हु आपका एक बोट सिर्फ सांसद ही नही चुनेगा बल्कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य चुनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *