संसदीय क्षेत्रग्वा लियर में1.30 बजे तक लगभग 30% मतदान हुआ
हम साथ- साथ हैं…..आप भी आइए
जब से हमने दांपत्य जीवन में कदम रखा है तब से हर सुख-दुख को साझा करते आए हैं। आज हम दोनों उसी भाव के साथ वोट डालने आए हैं। लोकतंत्र के महापर्व में भी हम साथ-साथ हैं।
यह कहना था जीवन की आखिरी दहलीज पर खड़े श्रीमती शकुंतला- श्री लखनलाल का। इस बुजुर्ग दंपति ने ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्र ए एम आई शिशु मंदिर में एक साथ पहुँचकर मतदान किया। वोट डालने के बाद दोनों एक सुर में बोले हमें इस बात की बहुत खुशी है कि लोकतंत्र की मजबूती में हमने वोट के माध्यम से अपना योगदान दिया है। साथ ही घरों में आराम फरमा रहे लोगों को संदेश दिया कि वे भी वोट डालकर अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करें।
अब देर किस बात की जल्द से जल्द अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचिए।
और हाँ इस समय सुर्य भगवान भी बादलों की ओट में छुप गए हैं, जिससे आपको धूप न लगे।
[5/7, 12:58] +91 89892 17678: उत्साह के आगे फीकी पड़ती उम्र
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र प्रगति विद्या पीठ स्कूल में 74 वर्षीय श्रीमती रूपवती ने मतदान कर सभी से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की।
