सात दिन की बौद्ध कथा का हुआ शुभारंभ निकली धम्म यात्रा

hindustan samaj . सुमित शाक्य कुसमरा/मैनपुरी। सात दिवसीय बौद्ध कथा के उपलक्ष्य में शनिवार को निकाली गई बौद्ध धम्म यात्रा
जिसके बाद कथा प्रारंभ हुई कुसमरा के समीपवर्ती ग्राम जवापुर में प्रथम दिन कथा वाचक मोहन बौद्ध ने कथा शुभारंभ करते हुए बताया दर्शनशास्त्र को आधार बनाकर ही विश्व समुदाय को शांति के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने हमेशा सत्य, अहिंसा और मानवता के संरक्षण के लिए संघर्ष किया था। बौद्ध धर्म सभी को समानता का अधिकार दिलाता है। भगवान बुद्ध की बताई गई मेडिटेशन को अपनाकर नशाखोरी को आसानी से रोका जा सकता है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं मानने वाले देशों में आज भी ऐश्वर्य और शांति का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का दर्शन आज के भौतिकवादी समाज के लिए बहुत आवश्यक है। कथा से पूर्व पूरे गांव में बौद्ध यात्रा निकाली गयी। जिसको ग्राम प्रधान महेश शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शिवेंद्र शाक्य, संतराम, सत्यवीर, सुधीर, प्रदीप शाक्य, धीरेंद्र शाक्य अमित, नवीन, पुस्पेंद्र , त्रवेंद प्रधान (प्रतिनिधि) प्रभाकर, प्रमोद, अक्षय, अमित, धर्मेंद्र सत्यवीर कर्मवीर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *