मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की एक अधूरी पोस्ट ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास योजना को लेकर शेयर किए गए आधे-अधूरे वीडियो ने भाजपा को मौका दे दिया और पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष को चारों तरफ से घेर लिया है। भाजपा का सवाल है – आखिर जीतू पटवारी को प्रदेश के तेज़ विकास से क्या तकलीफ है?भाजपा ने सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जीतू पटवारी जल्दबाजी में अधूरा वीडियो शेयर करके खुद अपनी किरकिरी करा रहे हैं। उन्होंने पूछा, “मोहन सरकार मध्यप्रदेश को मेट्रोपॉलिटन क्लस्टर बनाकर आगे ले जा रही है, जावरा जैसे क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा, जनता उत्साहित है – फिर कांग्रेस को इतनी जलन क्यों? अधूरे ज्ञान और तथ्यहीन भ्रम फैलाना जनता के साथ विश्वासघात है। “कांग्रेस के हाथ इतने खाली हैं कि अधूरे वीडियो का सहारा लेना पड़ रहा है। अब भाजपा का जवाब देना उन्हें मुश्किल लग रहा होगा। जीतू पटवारी और कांग्रेस को तुरंत मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।”भाजपा का कहना है कि जीतू पटवारी का यह अधूरा ट्वीट कांग्रेस की हताशा और सस्ती लोकप्रियता की भूख को उजागर करता है। पार्टी ने सलाह दी कि अगर विरोध करना ही है तो पूरे तथ्यों के साथ करें, वरना ऐसे हथकंडे कांग्रेस की बची-खुची साख भी खत्म कर देंगे।गौरतलब है कि मोहन यादव सरकार भोपाल, इंदौर-उज्जैन के साथ अब जावरा और आसपास के क्षेत्रों को भी मेट्रोपॉलिटन लाभ पहुंचाने की योजना पर तेज़ी से काम कर रही है। इस विकास से निवेश और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे, लेकिन कांग्रेस का यह रवैया विघ्नसंतोषी मानसिकता को दिखा रहा है।सियासी गलियारों में चर्चा है कि जीतू पटवारी का यह कदम कांग्रेस के लिए महंगा पड़ सकता है। जनता विकास की राह पर चल रही है और ऐसे अधूरे प्रचार से कांग्रेस खुद को अलग-थलग कर रही है। अब देखना यह है कि जीतू पटवारी इस घेरे से कैसे निकलते हैं या माफी मांगकर मामले को शांत करते हैं।
