यहाँ होंगे अस्थि कलश विसर्जन
राजसी सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार
hindustan samaj. ग्वालियर। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को अपनी मां माधवी राजे सिंधिया की अस्थि संचय करने के लिए छत्री परिसर पहुंचे. सिंधिया परिवार के करीबी बाल खांडे ने बताया कि राजमाता की अस्थियां उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहबाद), पड़ोसी मुल्क नेपाल समेत उज्जैन भेजी जाएंगी. इससे पहले 9 दिन तक ग्वालियर के ही माधव बाग में अस्थि कलश रखे जाएंगे.
——————————
राजसी परंपरा के तहत पूजन कराया
राजपुरोहित चंद्रकांत शिंदे के मुताबिक, राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार के बाद शुक्रवार को उनका अस्थि संचय किया गया.सिंधिया परिवार के राजपुरोहितों ने राजसी परंपरा के तहत विधि-विधान से पूजन कराया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधि विधान से पूजन करने के बाद अपनी माता की अस्थियां एकत्रित कीं. तीन कलशों में इन अस्थियों को रखा गया. यह सभी कलश राजसी परंपरा के तहत माधव बाग में 9 दिनों तक पेड़ पर बांधे जाएंगे. दसवें दिन इन कलशों को उज्जैन, इलाहाबाद और महाराष्ट्र के सतारा जिले स्थित कान्हेरखेड़ गांव रवाना किया जाएगा. जहां राजसी परम्परा के तहत अस्थि विसर्जन किया जाएगा.
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर चहुँओर शोक की लहर
